ये रचनाएँ मेरे मन का दर्पण है.. इनमें मैं अपने जीवन के हर पहलू का प्रतिबिम्ब देख सकती हूँ, कुछ कल्पनाएँ, कुछ सपने, कुछ अपने और जिंदगी के कुछ अच्छे बुरे अनुभव इन रचनाओं की जान हैं.... बस जो मन में आता है उसको अपनी रचनाओं में उभार देती हूँ.... स्कूल के दिनों से ही मुझे लेखन में रूचि रही है,कुछ व्यस्तताओं के चलते मेरा ये व्यक्तित्व कहीं खो सा गया था, कुछ अपनों के प्रोत्साहन से मैंने फिर से लिखना शुरू किया है, अपेक्षा करती हूँ आपको मेरी ये रचनाएँ मेरी ये कवितायें पसंद आएँगी..
hey!!!
ReplyDeletewelcome!!!!
good to see u and ur writings dear...
keep writing....
thanks a lot... :)))
DeleteIts all bcoz of your inspiration....
love