क़दमों की आहटें सुन फिजा महक जाती है .....
कदम बढ़ते जाते हैं और "पगडंडियाँ" बन जाती हैं .....
http://www.facebook.com/#!/pages/Pagdandiyan/367545386665536
छोर दिखे न उसका कोई,
डग-मग सी वो चलती जाए|
कहीं संभलकर सीधी चल दे,
जैसे रस्ता हमें दिखाए|
देह तोडती कहीं-कहीं पे,
टेढ़ी-मेढ़ी मुड़-मुड़ जाएँ|
लहराती हुयी चल दे अचानक से,
लरज-लरज वो शरमा जाए|
छुपन-छुपायी खेले कहीं पे,
इधर-उधर आड़ ले छुप वो जाए|
कदम बढ़ते जाते हैं और "पगडंडियाँ" बन जाती हैं .....
http://www.facebook.com/#!/pages/Pagdandiyan/367545386665536
छोर दिखे न उसका कोई,
डग-मग सी वो चलती जाए|
कहीं संभलकर सीधी चल दे,
जैसे रस्ता हमें दिखाए|
देह तोडती कहीं-कहीं पे,
टेढ़ी-मेढ़ी मुड़-मुड़ जाएँ|
लहराती हुयी चल दे अचानक से,
लरज-लरज वो शरमा जाए|
छुपन-छुपायी खेले कहीं पे,
इधर-उधर आड़ ले छुप वो जाए|
पगडण्डी ढूँढती बसेरा पल-पल यूँ ही
बढती जाए,
दिन ही ना गुज़रे ये लम्बा.....
हफ्ते,साल फुर्र से उड़ जाएँ .....|
बढती जाए,
दिन ही ना गुज़रे ये लम्बा.....
हफ्ते,साल फुर्र से उड़ जाएँ .....|
pagdandiya............. umda rachna
ReplyDeletebahut khub ,,,,,
ReplyDelete